लीबिया/यूनिसेफ तूफान से लगभग 300,000 बच्चे प्रभावित
वाटिकन सिटी
लीबिया, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): लीबिया में भीषण बाढ़ और तूफ़ान डेनियल पर जारी संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि यूनीसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बाढ़ से लगभग 300,000 बच्चे प्रभावित हुए हैं, जिसने पूरे समुदायों को तबाह कर दिया है।
डेनियल तूफान और तबाही
अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रिसेंट के मुताबिक पूर्वी लीबिया में तूफान के कारण 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा प्रभावित इलाक़े में कम से कम दस हज़ार लोग लापता हैं। 5 हज़ार लोगों के शव मिले हैं, जबकि कम से कम 30,000 लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। इसी बीच, कम से कम तीन अस्पताल ध्वस्त हो चुके हैं और कम से कम दस प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र बाढ़ग्रस्त हो गये हैं। हालांकि मृतकों की सही संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है। बीमारी के भय से शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा रहा है।
यूनीसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि पूर्वी लीबिया में शक्तिशाली तूफ़ान डेनियल के कारण लगभग 300,000 बच्चे प्रभावित हुए हैं और कई घरों, अस्पतालों, स्कूलों और अन्य आवश्यक बुनियादी ढाँचों को हुए भारी नुकसान के बाद बढ़ती संख्या में बच्चों और परिवारों को मानवीय सहायता की सख्त ज़रूरत है।
तूफान डेनियल ने रविवार को पूर्वी लीबिया में तबाही मचाई, कई शहरों में बांध टूट गए और इमारतें नष्ट हो गईं, खासकर अल बायदा, अल मर्ज़ और तटीय शहर डेरना में घोर तबाही मची। लगभग 90,000 निवासियों का शहर डेरना पहले ही संघर्ष से गंभीर रूप से प्रभावित हो चुका था, अब बाढ़ की भारी तबाही को देखते हुए इसके पुनर्वास का मार्ग और भी जटिल हो गया है।
यूनिसेफ के प्रतिनिधि
लीबिया में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे यूनिसेफ के प्रतिनिधि मिशेल सर्वदेई ने कहा, "एक दशक से अधिक समय के संघर्ष के बाद लीबिया के बच्चे एक और त्रासदी का सामना कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता जीवन रक्षक सहायता बढ़ाना है, विशेष रूप से, स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता तथा जल की आपूर्ति करना, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान करना, परिवारों का पता लगाना और रक्त-जनित बीमारियों को रोकना हमारे प्रथम प्रयासों में से हैं। आपदा से बचने के लिये हम समय बर्बाद नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा, "समस्त विश्व की पिछली आपदाओं से हम जानते हैं कि बाढ़ के परिणाम अक्सर बच्चों के लिए चरम मौसम की घटना से भी अधिक घातक होते हैं। बच्चे सबसे अधिक असुरक्षित हैं और उनमें महामारी, स्वच्छ पानी की कमी, कुपोषण, हिंसा और शिक्षा में व्यवधान का ख़तरा अधिक होता है।"
यूनीसेफ के अनुसार, मृत्यु और चोट के तत्काल जोखिमों के अलावा, लीबिया की बाढ़ बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा पैदा कर रही है। इससे सुरक्षित जल आपूर्ति का अभाव हो जाता है, दस्त और हैज़ा महामारी के साथ-साथ निर्जलीकरण और कुपोषण की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इसी बीच, जो बच्चे अपने माता-पिता को खो देते हैं या अपने परिवारों से अलग हो जाते हैं, वे हिंसा और शोषण के शिकार बनने के जोखिम में पड़ जाते हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here