कॉप  28 के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर, तस्वीरः 07.11.2023 कॉप 28 के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर, तस्वीरः 07.11.2023  

आबू धाबी सम्मेलन में महिलाओं, युवाओं की भूमिका पर प्रकाश

अबू धाबी में धार्मिक नेताओं के विश्वव्यापी शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन धर्म और विज्ञान के बीच संबंध, धर्म और विश्वास के मामले में महिलाओं और युवाओं की भूमिका तथा धार्मिक नेताओं द्वारा अपनी आवाज उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

वाटिकन सिटी

आबू धाबी, बुधवार, 8 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): अबू धाबी में धार्मिक नेताओं के विश्वव्यापी शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन धर्म और विज्ञान के बीच संबंध, धर्म और विश्वास के मामले में  महिलाओं और युवाओं की भूमिका तथा धार्मिक नेताओं द्वारा अपनी आवाज उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

दो दिवसीय सम्मेलन

06 और 07 नवम्बर तक जारी दो दिवसीय ग्लोबल फेथ लीडर्स शिखर सम्मेलन मंगलवार प्रातः कालीन सत्र के साथ संपन्न हुआ, जिसमें "दिल और दिमाग" को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस मुलाकात ने एक मजलिस का रूप लिया, जो सामान्य हित के मुद्दों पर चर्चा, विचार-विमर्श और जानकारी साझा करने का एक पारंपरिक मंच है।

शिखर सम्मेलन का संचालन संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के निदेशक डॉ. इयाद अबुमाघली ने किया। उन्होंने  अधिक सुरक्षित वातावरण और धारणीय विकास को प्रोत्साहित करने हेतु एक ओर धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं और दूसरी ओर विज्ञान के बीच मजबूत संबंध बनाने पर ध्यान आकर्षित कराया।

आस्था और विज्ञान

वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि विज्ञान अनुभवजन्य डेटा प्रदान कर सकता है, जबकि धार्मिक विश्वास जलवायु परिवर्तन संकट के समाधान के लिए ठोस कार्यों की प्रेरणा प्रदान कर सकता है।

बाद की पूर्णकालिक चर्चाओं में जलवायु परिवर्तन के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें आज विश्व के समक्ष प्रस्तुत कई मुद्दों के अंतर्संबंध की मान्यता और उन मुद्दों का सामना करने में सभी हितधारकों को शामिल करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में आस्थावान महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तथा युवा धार्मिक  नेताओं और स्थापित हस्तियों के बीच संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने के महत्व पर भी चर्चा की गई।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम निदेशक डॉ. अबुमाघली ने इस बात पर चर्चा का नेतृत्व किया कि कैसे धार्मिक नेता अपने प्रभाव और नैतिक अधिकार में सामंजस्य बिठाकर विश्वासियों को शामिल कर प्रेरित कर सकते हैं तथा "एक सामान्य लक्ष्य की ओर सामूहिक यात्रा का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 November 2023, 11:25