वेनेजुएला और गयाना एस्सेक्विबो पर बल प्रयोग नहीं करने पर सहमत हुए
वाटिकन न्यूज
संत विसेंट अर्गिल, शनिवार 16 दिसंबर 2023 : संत विसेंट अर्गिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच इस बैठक का उद्देश्य तेल समृद्ध क्षेत्र एस्सेक्विबो पर बढ़ते तनाव को कम करना था।
2015 में तट के उपरी क्षेत्र में काफी पेट्रोलियम भंडार की खोज की गई थी। यह क्षेत्र 159,500 वर्ग किमी में फैला है, जो गयाना के भूभाग का दो-तिहाई हिस्सा है और इसकी 800,000 आबादी में से 125,000 लोग वहां रहते हैं। 1899 में एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले के माध्यम से यह अब गयाना का हिस्सा बन गया... जिस पर वेनेजुएला ने हमेशा विवाद किया है। वर्तमान मुद्दे का मूल्यांकन हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा किया जा रहा है।
जनमत संग्रह
वेनेजुएला द्वारा 3 दिसंबर को जनमत संग्रह कराए जाने के बाद स्थिति में राजनीतिक उबाल आ गया, जिसमें दावा किया गया कि मतदान करने वालों में से 95 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसे वेनेजुएला का हिस्सा बनना चाहिए।
इस बंद कमरे की बैठक से पहले भी, गयाना सरकार के एक बयान में जोर दिया गया था: "यह मुद्दा चर्चा, बातचीत या विचार-विमर्श के लिए नहीं है।"
वेनेजुएला ने अमेरिकी दक्षिणी कमान और गयाना की सेना के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा की है।
गयाना के राष्ट्रपति अली ने कहा है कि यह धारणा कि इसका उद्देश्य वेनेजुएला है, गलत, भ्रामक और उत्तेजक है। लेकिन इन नवीनतम वार्ताओं में विराम के दौरान उन्होंने कहा: "गयाना युद्ध नहीं चाहता है लेकिन हमारे देश की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे सभी सहयोगियों के साथ काम करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here