प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फ़िलिस्तीनी राज्य की माँग का विरोध किया
वाटिकन न्यूज
येरुसालेम, सोमवार 22 जनवरी 2024 : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल को सभी फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर सुरक्षा नियंत्रण रखना चाहिए। इज़रायली प्रधान मंत्री ने कहा कि यह स्थिति भविष्य के फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना के "विपरीत" है।
उनकी टिप्पणियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य लोगों द्वारा भविष्य में फिलिस्तीनी राज्य के दर्जे के लिए प्रतिबद्ध होने के उनके प्रशासन पर दबाव का विरोध किया। नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान फिलिस्तीनी क्षेत्रों के भविष्य पर चर्चा की।
दो-राज्य समाधान का आह्वान
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि फिलिस्तीनियों के अपना राज्य बनाने के अधिकार को सभी द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए।
इसी तरह, संत पापा फ्राँसिस और परमधर्मपीठ ने लगातार दो-राज्य समाधान का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू को विदेश में अलग-थलग करने की नौबत घर में बढ़ती अस्वीकृति और हमास द्वारा गाजा में अभी भी बंधकों के भविष्य को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच आई है। अपहृत लोगों के रिश्तेदारों सहित हजारों प्रदर्शनकारी शनिवार को तेल अवीव में एकत्र हुए और नेतन्याहू से बंधकों की वापसी की अनुमति देने के लिए शांति स्थापित करने का आग्रह किया।
लड़ाई से मानवीय सहायता बाधित
गाजा में बमबारी और लड़ाई तत्काल चिकित्सा और मानवीय आपूर्ति के वितरण में बाधा डाल रही है, जिसमें कतर से हाल ही में की गई डिलीवरी भी शामिल है। यह सहायता कतर और फ्रांस की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत आने वाली पहली खेप थी। दर्जनों इज़रायली बंधकों को दवा मिलने की उम्मीद है।
इस बीच, इजरायली सैनिक हमास अधिकारियों की तलाश में दक्षिणी गाजा में घुसना जारी रखे हुए हैं, जिनके बारे में इजरायल का मानना है कि वे खान यूनिस में छिपे हुए हैं।
अन्यत्र, दक्षिणी लेबनान में एक ट्रक को निशाना बनाकर किए गए इजरायली ड्रोन हमले में शनिवार को दो लोग मारे गए।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here