गाजा में युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है
वाटिकन न्यूज
गाजा, बुधवार 14 फरवरी 2024 : काहिरा में सीआईए के प्रमुख विलियम बर्न्स, उनके मिस्री समकक्ष और कतर के प्रधान मंत्री के बीच चर्चा होने वाली है। यह सभा ऐसे समय हो रही है जब गाजा में युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। इज़राइल रफाह में हमास के खिलाफ जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, जहां दस लाख से अधिक लोग शरण लिये हुए हैं।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय आह्वान
लंदन में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ऑर्ली गोल्डस्मिड्ट ने कहा कि सेना नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है। गोल्डस्मिड्ट ने बीबीसी रेडियो को बताया, 'हम नागरिकों को चोट नहीं पहुंचाना चाहते, हमने कभी भी फिलिस्तीनी लोगों के साथ युद्ध नहीं किया है।'
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने जोर देकर कहा था कि रफाह की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इज़राइल को शहर में आश्रय चाहने वालों की सुरक्षा के लिए विश्वसनीय प्रयास करने चाहिए।
बिडेन ने कहा, 'वहां बहुत से लोग विस्थापित हुए हैं, कई बार विस्थापित हुए हैं, हिंसा के कारण उत्तर की ओर से भागकर दक्षिण रफाह में भर गये हैं और वहाँ वे असुरक्षित हैं।'
ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन ने इज़राइल से रफाह में किसी भी अभियान पर जाने से पहले 'गंभीरता से सोचने' का आग्रह किया है।
खाद्य आपूर्ति बंद हो गई
एक अलग घटनाक्रम में, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) का कहना है कि इजरायली अधिकारियों द्वारा गाजा पट्टी के लिए आवश्यक खाद्य आपूर्ति को एन्क्लेव में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।
यूएनआरडब्ल्यूए ने एक बयान में कहा, 'खाद्य असुरक्षा को संबोधित करने के लिए महत्वपूर्ण आपूर्ति इजरायली अधिकारियों द्वारा अशदोद के इजरायली बंदरगाह से गाजा पट्टी तक आटा स्थानांतरित करने की मंजूरी न देने के कारण आपूर्ति अवरुद्ध हो रही है।'
गाजा में चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए इस संघर्ष के बाद से 28,340 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here