मॉस्कोः हमला भयावह था लेकिन "कृपया निराश न हों" महाधर्माध्यक्ष पेजी
वाटिकन न्यूज
मॉस्को, शनिवार 23 मार्च 2024 : "आज हमारे दिल भय और दर्द से भरे हुए हैं, लेकिन हम उन्हें यह भूलने नहीं देंगे कि हमारा जीवन और सभी मनुष्यों का जीवन ईश्वर के हाथों में है।" यह दिल से निकली एक अपील है, जहां विश्वास के सामने एक संवेदनहीन नरसंहार आंसुओं और नफरत बाधा बन सकता है, जो मॉस्को में ईश्वर की माता महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष पावलो पेज़ी को उत्तेजित करता है। मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल पर कल हुए हमले के बाद मरने वालों की संख्या कभी खत्म नहीं हुई है, जिसका दावा आईएसआईएस ने किया है, और जबकि टीवी शाम के भयानक दृश्यों को दोहराती हैं।
इस अंधेरे समय में आशा रखें
महाधर्माध्यक्ष पेज़ी इसे एक "क्रूर आतंकवादी हमले" के रूप में परिभाषित करते हैं, लेकिन वे खुद को सामान्य वार्ताकारों को संबोधित नहीं करना चुनते हैं, बल्कि आदर्श रूप से उन लोगों की आंखों में देखते हैं जो उनके व्यक्तिगत और प्रत्यक्ष शब्दों को पढ़ेंगे: "निराश न होवें और लोगों के बीच प्रेमपूर्वक उपस्थित रहें," जहां आप हैं वहां ईसा मसीह हैं, इस अंधेरे समय में आशा के गवाह बनें।"
"प्रेमपूर्ण प्रतिक्रिया"
संदेश "भयानक त्रासदी" के पीड़ितों के रिश्तेदारों के साथ एकजुटता व्यक्त करता है, बचावकर्ताओं को प्रोत्साहित करता है और पवित्र सप्ताह की धर्मविधियों को याद करता है "जिसमें कल काथलिक कलीसिया प्रवेश करेगी"। महाधर्माध्यक्ष लिखते हैं "यह हमें याद दिलाती है कि मृत्यु अंतिम शब्द नहीं है। मसीह ने मृत्यु पर विजय प्राप्त किया है। लेकिन इससे पहले भी, मसीह हमारे दुखों की गहराई को हमारे साथ साझा करता है, "दुखों और दर्द का ज्ञाता", मसीह हमें दुखों से मुक्त नहीं करता है, बल्कि हमारे साथ चलता है। वह आश्वासन देता है कि ईश्वर की "मानवीय पीड़ा के प्रति प्रतिक्रिया, उसकी प्रेमपूर्ण उपस्थिति है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here