गाजा के अल-शिफा अस्पताल से इजराइल की सेना हटी
वाटिकन न्यूज
इस्राएली सैनिक अपने पीछे व्यापक विनाश का मंजर छोड़ गए हैं। सेना ने कहा कि उन्होंने लगभग 200 आतंकवादियों को मार गिराया है और लगभग 900 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
कल रात, इस्राएली प्रधानमंत्री, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अल शिफा अस्पताल एक 'आतंकवादी अड्डा' बन गया है और इस्राएली बलों ने वहाँ सटीक और सर्जिकल कार्रवाई से हमास को आश्चर्यचकित कर दिया है।
अन्य जगहों पर, नेतन्याहू के पद छोड़ने की मांग को लेकर सैकड़ों इजरायली प्रदर्शनकारियों ने येरूसालेम में संसद के बाहर तंबू में रात बिताई।
उन्होंने उन पर अक्टूबर में हमास के हमले की प्रतिक्रिया को गलत तरीके से संभालने का आरोप लगाया, जबकि उनका तर्क है कि अब चुनाव कराने से इस्राएल पंगु हो जाएगा।
रविवार को, हजारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया, उन्होंने दावा किया कि गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद यह सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन था।
इस बीच, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अपने दीर्घकालिक आर्थिक सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के नेतृत्व में टेक्नोक्रेट की एक नई सरकार को शपथ दिलाई है। प्रधानमंत्री, जो एक विदेशमंत्री भी होंगे, को फिलिस्तीनी प्राधिकरण में सुधार करने का काम सौंपा गया है जो इस्राएल के कब्जेवाले वेस्ट बैंक में सीमित शासन का प्रयोग करता है।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने नई कैबिनेट का स्वागत करते हुए कहा कि पुनःजागृत फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण आवश्यक है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here