खोज

चाड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सक्सेस मसरा ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया चाड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सक्सेस मसरा ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया  (ANSA)

चाडवासी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं

चाड में विद्रोही बलों के खिलाफ सैनिकों का नेतृत्व करते हुए लंबे समय तक नेता इदरीस डेबी की हत्या के तीन साल बाद सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं।

वाटिकन न्यूज

साहेल, सोमवार 06 मई 2024 : चाड के लोग आज राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं, साथ ही देश लोकतंत्र में परिवर्तन करते हुए अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में जुंटा के नेतृत्व वाले देशों के समूह में से पहला बनने जा रहा है।

चाड की सेना ने अप्रैल 2021 में सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया जब विद्रोहियों ने दीर्घकालिक नेता इदरीस डेबी की हत्या कर दी। उनके बेटे महामत इदरीस डेबी के सोमवार के चुनाव में जीतने की व्यापक उम्मीद है, हालांकि उन्हें पूर्व प्रधान मंत्री सुक्सेस मसरा और सात अन्य उम्मीदवारों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ विपक्षी समूहों और नागरिक समाज के नेताओं ने पारदर्शिता की कमी और संभावित वोट-धांधली की आशंका के कारण वोट के बहिष्कार का आह्वान किया है।

धर्माध्यक्षों द्वारा पारदर्शिता का आह्वान

चाड के धर्माध्यक्षों ने अप्रैल में अपने वार्षिक सत्र के बाद जारी एक बयान में, संक्रमणकालीन सरकार से आह्वान किया है कि वह "चुनावी नियमों के अनुपालन में प्रत्येक नागरिक की पसंद की स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बढ़ावा देकर चुनावों के सुचारू संचालन और कोड एवं मतपेटियों में डाले गए वोटों के परिणामों की पारदर्शिता की गारंटी देने के लिए हर संभव प्रयास करें।"

मतदान के लिए लाइन में खड़े चाडवासी
मतदान के लिए लाइन में खड़े चाडवासी

मतदान सोमवार सुबह 7 बजे खुले और स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे, नतीजे दो सप्ताह के भीतर आने की उम्मीद है। यदि कोई भी उम्मीदवार 50% वोट नहीं जीतता है, तो 22 जून को दोबारा चुनाव होगा। सैनिकों ने शनिवार को जल्दी मतदान शुरू कर दिया।

साहेल में राजनीतिक अस्थिरता और जलवायु परिवर्तन

साहेल क्षेत्र सहारा के ठीक दक्षिण में एक अर्ध-शुष्क क्षेत्र है, जो पश्चिम से पूर्व तक पूरे अफ्रीका में फैला हुआ है। यह क्षेत्र राजनीतिक उथल-पुथल और जिहादवाद से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसमें माली, बुर्किना फासो और नाइजर सहित कई देश शामिल हैं।

यह क्षेत्र नियमित रूप से सूखे की चपेट में है और मरुस्थलीकरण बढ़ रहा है, दोनों ही जलवायु परिवर्तन से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। अर्ध-शुष्क जलवायु और व्यापक सरकारी भ्रष्टाचार के कारण साहेल के लोगों को अक्सर भोजन और पानी की कमी का सामना करना पड़ता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 May 2024, 16:17