हैती में नए प्रधानमंत्री के रूप में गैरी कोनिले की घोषणा हैती में नए प्रधानमंत्री के रूप में गैरी कोनिले की घोषणा  (ANSA)

हैती की परिषद ने प्रधानमंत्री का नाम घोषित किया

हैती की संक्रमणकालीन परिषद ने आखिरकार प्रधानमंत्री का चयन कर लिया है, जिसका काम देश को संकट से उबारना होगा।

वाटिकन न्यूज

नए प्रधानमंत्री गैरी कोनिले का कहना है कि उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाना सम्मान की बात है और उनका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता की तलाश करना है। उन्होंने बेहतर कल के लिए काम करने का संकल्प लिया। आज के दिन हैती, खासकर, इसकी राजधानी पोर्ट औ प्रिंस में आतंक मचानेवाले सड़क गिरोहों के एक गठबंधन द्वारा, निराशाजनक और कठोर है, जहाँ भीड़ शासन अस्थिर करनेवाला प्रभाव रखता है। 2021 में कोलंबियाई भाड़े के सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति जुवेनल मोइज़ की हत्या के बाद शासन की नाजुक डोर टूट गई।

नये प्रधानमंत्री का अनुभव

इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने के लिए गैरी ने यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी काम कर चुके हैं, जो हैती के लिए विशेष दूत थे।

लोकतंत्र की वापसी

गैरी को एक प्रधानमंत्री के रूप में साहस करने के साथ-साथ देखभाल भी करनी होगी। उन्हें और उनकी टीम को संक्रमणकालीन परिषद के साथ मिलकर अगले दो वर्षों में हैती को राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार करना होगा। अराजकता पर काबू पाना होगा और लोकतंत्र को इसकी जगह लेने का रास्ता खोजना होगा, ताकि हैती के हताश लोगों को सामान्य और सभ्य जीवन जीने का कोई अवसर मिल सके।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 May 2024, 16:13