प्रवासी: लम्पेदूसा से पोर्टो एम्पेडोकल तक 13 ताबूत प्रवासी: लम्पेदूसा से पोर्टो एम्पेडोकल तक 13 ताबूत  (ANSA)

लम्पेदूसा और लीबिया के बीच समुद्र में त्रासदी: दर्जनो लापता

कलाब्रिया के तट पर एक जहाज़ दुर्घटना में कम से कम 66 लोग लापता हैं, जिनमें 26 बच्चे भी शामिल हैं। 12 लोग बचे हैं।. लम्पेडुसा में एनजीओ रेसक्यूशिप द्वारा एक नाव का बचाव, जिसमें दर्जनों लोग सवार थे और दस शव मिले। लीबिया के तट पर बेजान प्रवासी भी बरामद हुए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, 18 जून 2024 : कुछ ही घंटों में समुद्र ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से दर्जनों जिंदगियां, पूरे परिवार बहा दिए। दक्षिण इटली के कलाब्रिया तट पर उनमें से 66 का अब कोई निशान नहीं है, उनमें से लगभग आधे कुछ महीने के बच्चे भी हैं। वे एक सप्ताह पहले तुर्की से निकले थे, जहां वे हफ्तों की यात्रा के बाद पहुंचे थे और 3, 4 दिनों से वे बिना लाइफ जैकेट के पानी में यात्रा कर रहे थे और कई नौकाओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था। वे उनकी मदद के लिए नहीं रुकीं।

अनवरत खोज

ये उन 12 प्रवासियों में से कुछ द्वारा दी गई पहली गवाही है जो पिछले कुछ घंटों में कलाब्रिया के तट से 100 मील दूर आयोनियन सागर में हुई जहाज़ दुर्घटना में बच गए थे, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, जो बहुत गंभीर स्वास्थ्य के कारण बचाव के तुरंत बाद मर गई थी। स्थानीय तटरक्षक बल द्वारा कल शाम से समुद्र में जारी तलाशी अभियान फिलहाल असफल रहा है।

लम्पेदूसा त्रासदी

लम्पेदूसा के दक्षिण में एनजीओ रेसक्यूशिप जहाज के कर्मचारियों के सामने आया परिदृश्य दुखद था: कठिनाई में लकड़ी की नाव पर सवार 51 लोगों को बचाने में 10 लाशों की मौजूदगी का भी पता चला। शव लीबिया से निकले 8 मीटर लंबे जहाज की पकड़ में एक हैच से निकाले गए थे, जिस पर 18 से 30 वर्ष की उम्र के पुरुष यात्रा कर रहे थे, वे बांग्लादेशी या पाकिस्तानी थे। लीबिया में सबराथा के तट पर भी समुद्र ने लोगों की जान नहीं बचाई: छह प्रवासियों के शव बरामद किए गए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 June 2024, 16:52