रविवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर तैयारियां चल रही हैं रविवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर तैयारियां चल रही हैं  (AFP or licensors)

मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए लोग तैयार

रविवार को मेक्सिको के मतदाता राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे, जो मेक्सिको के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाला है।

वाटिकन न्यूज

मेक्सिको सिटी, शनिवार 1 जून 2024 : मेक्सिको के चुनाव में राष्ट्रपति पद के दो मुख्य उम्मीदवार मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर सुश्री क्लाउडिया शिनबाम और पूर्व सीनेटर तथा प्रौद्योगिकी उद्यमी ज़ोखिटल गैल्वेज़ हैं। सुश्री शिनबाम वर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मानुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की मोरेना पार्टी की उम्मीदवार हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2011 में की थी और जो ग्रीन पार्टी के साथ गठबंधन में है।

सुश्री गैल्वेज़ क्रांतिकारी संस्थागत पार्टी, नेशनल एक्शन पार्टी और डेमोक्रेटिक क्रांति पार्टी की उम्मीदवार हैं।

वैचारिक रूप से, राष्ट्रपति चुनाव जीतने की इच्छा के अलावा उनके बीच कुछ भी समान नहीं है।

तीसरे उम्मीदवार सिटिज़न्स मूवमेंट के जॉर्ज अल्वारेज़ मेनेज़ हैं।

सुश्री शिनबाम पर्यावरण इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की डिग्री के साथ एक भौतिक विज्ञानी हैं, जबकि सुश्री गैल्वेज़ ने एक ऐसी कंपनी की स्थापना की है जो ऊर्जा बचत, उच्च तकनीक निर्माण और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करती है।

इसके अलावा 128 सीनेटरों, 500 कांग्रेस सदस्यों और मेयर सहित 20,000 स्थानीय सरकारी नौकरियों के लिए भी एक साथ चुनाव हो रहे हैं।

महिलाओं को सत्तर साल पहले वोट देने का अधिकार मिला था, लेकिन मेक्सिको में कुख्यात मर्दवाद की राजनीतिक पकड़ संस्थागत क्रांतिकारी पार्टी (पीआरआई) के माध्यम से वर्ष 2000 तक कायम रही। इसके बाद चार और पुरुष राष्ट्रपति बने। दो प्रमुख महिला उम्मीदवारों के उभरने में इतना समय लग गया, जिनमें से एक के मेक्सिको की अगली राष्ट्रपति बनने की संभावना है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2024, 15:23