नवनिर्वाचित सांसद पेरिस में नेशनल असेंबली में प्रवेश करते हुए नवनिर्वाचित सांसद पेरिस में नेशनल असेंबली में प्रवेश करते हुए 

फ्रांस में न्यू पॉपुलर फ्रंट के वामपंथी की जीत

फ्रांस संसद में किसी भी राजनीतिक समूह को बहुमत नहीं मिला। प्रधानमंत्री अटल ने इस्तीफा दे दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सावधानी बरतने का आग्रह किया: मतदान से यह संकेत नहीं मिलता कि फ्रांस पर किसका शासन होना चाहिए।

वाटिकन न्यूज

पेरिस, सोमवार 08 जुलाई 2024 : फ्रांस में विधायी चुनाव से पहले कुछ लोगों का मानना था कि फ़्रांस में दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली बड़ी जीत दर्ज कर सकती है। एक हफ़्ते पहले तक ये पार्टी पहले चरण में सबसे आगे थी। मगर जब आठ जुलाई की सुबह नतीजे आने शुरू हुए तो तस्वीर अलग थी। नेशनल रैली को रोकने में वामपंथी और मध्यमार्गी पार्टियों के गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट यानी एनएफपी को बड़ी सफलता मिली और प्रगतिशील गठबंधन के प्रमुख जीन-लूक मेलेनचॉन ने सरकार बनाने का दावा किया। मैक्रो के उदारवादी समूह दूसरे स्थान पर है। दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली ले पेन की पार्टी तीसरे स्थान पर है। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ।

परिणाम

न्यू पॉपुलर फ्रंट के पास अगली नेशनल असेंबली में 178 सीटें होंगी। एन्सेम्बल मैक्रोनिस्ट ब्लॉक 150 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। रैसेम्बलमेंट नेशनल तीसरे स्थान पर रहा, 125 सीटों तक पहुंच गया, हालांकि सापेक्ष बहुमत वाली पार्टी बनने के अपने प्रयास में सफल नहीं हुआ। रिपब्लिकन 39 सीटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। न्यू पॉपुलर फ्रंट के भीतर, कट्टरपंथी वामपंथी समूह फ्रांस इंसौमिस राफेल ग्लक्समैन और ओलिवियर फॉरे के समाजवादियों से बहुत कम आगे है। फ्रांसीसी विधायी चुनावों के दूसरे दौर में मतदाता मतदान दर 66.7% थी, जो पहले दौर की तुलना में अधिक थी। यह 1997 के बाद से दूसरे दौर में उच्चतम स्तर है, जब 71.1% मतदाताओं ने भाग लिया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 July 2024, 15:40