हमास और इस्राएल संघर्ष हमास और इस्राएल संघर्ष   (AFP or licensors)

हमास का कहना है इस्राएली हवाई हमले में 141 लोग मारे गये

ग़जा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हवाई हमलों में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं।

वाटिकन न्यूज

ग़जा, मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (रेई) : शनिवार को खान यूनिस के निकट इस्राएली हवाई हमले में 90 लोग मारे गए और 300 अन्य घायल हो गए।

हमला घनी आबादी वाले मवासी इलाके में हुआ, जिसे इस्राएली सेना ने विस्थापित नागरिकों के लिए सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया था।

फिलीस्तीन शरणार्थी के लिए यूएन एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने अनुमान अनुसार समय वहाँ करीब 1.5 मिलियन लोग वहाँ शरण लिये हुए हैं। कई फिलीस्तीनियों ने मई में राफा पर इस्राएली आक्रमण शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में शरण ली।

रविवार को हमास ने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि खान यूनिस हमले के बाद उसने इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष युद्धविराम वार्ता को रद्द कर दिया है।

रिपोर्टों में कहा गया था कि इस्राएल हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद डेफ को निशाना बना रहा था। माना जाता है कि 7 अक्टूबर को इस्राएल पर हमास के हमले के पीछे उन्हीं का हाथ था।

एक प्रेस सम्मेलन में, इस्राएली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतनयाहू ने कहा, "युद्ध तभी समाप्त होगा जब इजराइल अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लेगा।"

फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय इस्राएल और हमास के बीच संघर्ष में गाजा में 38,345 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर नागरिक हैं। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के दौरान इजरायल की ओर से 1,195 लोग मारे गए - उसमें भी अधिकतर नागरिक थे।

इसके अलावा, सीरियाई विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीरियाई धरती पर इजरायली हमलों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

दमिश्क में इस्राएली हमलों के परिणामस्वरूप सीरियाई सेना के एक सदस्य की मृत्यु हो गई और लक्षित क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 July 2024, 16:38