पवित्र भूमि, गाज़ा में स्वच्छता सेवाओं की कमी, यूनिसेफ की चिन्ता
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल आपात कोष यूनीसेफ ने इज़राएल तथा गाज़ा में जारी युद्ध के बीच इन क्षेत्रों में व्याप्त स्वच्छता सेवाओं के प्रति गहन चिन्ता ज़ाहित करते हुए कहा है कि विशेषकर गाज़ा पट्टी में स्वच्छता और शौचालय जैसी प्राथमिक सेवाओं की कमी प्रमुख समस्याओं में से एक है।
स्वच्छता सेवा का अभाव
बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास अधिकारों की रक्षा हेतु गठित संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल आपात कोष यूनीसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे और परिवार सीवेज अपव्यय और कचरे के संपर्क में आते हैं, जिससे बड़े पैमाने पर त्वचा रोग और शरीर पर चकत्ते होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती है।
युद्धविराम नितान्त आवश्यक
इज़राएली सरकार एवं हमस संगठन के बीच जारी युद्ध में गाज़ा की स्थिति को दयनीय निरूपित किया गया और कहा गया कि इस युद्ध के कारण गाज़ा पट्टी के बच्चे अकल्पनीय कष्टों का अनुभव कर रहे हैं।
इज़राएली सरकार एवं हमस संगठन के बीच चल रहे घिनौने युद्ध के अन्त का आह्वान करते हुए यूनीसेफ की रिपोर्ट में कहा गया कि बच्चों एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों के हित में युद्धविराम नितान्त आवश्यक है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here