इजरायली कब्जे वाले गोलान में रॉकेट से मारे गए बच्चों का अंतिम संस्कार इजरायली कब्जे वाले गोलान में रॉकेट से मारे गए बच्चों का अंतिम संस्कार  (AFP or licensors)

इज़राइल के कब्जे वाले गोलान पर मिसाइल हमले में ग्यारह लोगों की मौत

शनिवार को गोलान के एक कस्बे पर, लेबनान से आए रॉकेट के गिरने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 34 अन्य घायल हो गए।

वाटिकन न्यूज

गोलान, सोमवार 29 जुलाई 2024 : शनिवार को इज़राइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के एक कस्बे पर लेबनान से आए रॉकेट के गिरने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 34 अन्य घायल हो गए। इज़राइल द्वारा कब्ज़ा किए गए गोलान के मजदल शम्स के ड्रूज़ शहर में एक फ़ुटबॉल पिच पर रॉकेट हमले में बच्चों सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई।

इज़राइली मीडिया ने कहा कि रॉकेट लेबनान से हिज़्बुल्लाह द्वारा दागा गया था, जबकि हिज़्बुल्लाह ने कहा कि इसका घटना से कोई लेना-देना नहीं है।हालांकि, इज़राइल रक्षा बलों ने जोर देकर कहा कि उनकी खुफिया जानकारी से पता चलता है कि हमला हिज़्बुल्लाह द्वारा किया गया था। इससे पहले, लेबनान के कफ़र किला गाँव पर इज़राइली हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के चार कार्यकर्ता मारे गए थे।

जवाब में, रविवार को भोर से पहले, आईडीएफ ने लेबनानी क्षेत्र के अंदर हिजबुल्लाह के सात ठिकानों पर हवाई हमले किए। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के समर्थन में हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद पिछले साल से लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इजरायल ने लेबनान में भारी तोपखाने की गोलाबारी से जवाबी हमला किया।

गाजा में, डेयर अल-बलाह में एक फील्ड अस्पताल पर इजरायली बमबारी में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए और 100 अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, वायु सेना के जेट विमानों ने मध्य गाजा में खादीजा स्कूल परिसर के अंदर हमास कमांड सेंटर में सक्रिय 'आतंकवादियों' पर हमला किया।

दूसरी ओर, यूनिसेफ पश्चिमी तट में बच्चों की दुर्दशा को उजागर कर रहा है। संगठन ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से पूर्वी येरुसालेम सहित पश्चिमी तट में कुल 143 फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं। यह आंकड़ा पिछले नौ महीनों की तुलना में लगभग 250 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जिसके दौरान 41 फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए थे। यूनिसेफ का कहना है कि इसी अवधि के दौरान संघर्ष-संबंधी हिंसा में वेस्ट बैंक में दो इजरायली बच्चे मारे गए हैं।

इसके अलावा, 440 से अधिक फिलिस्तीनी बच्चे जीवित गोला-बारूद से घायल हुए हैं। ये आंकड़े आश्रयहीन और खुले में रहने वाले लोगों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग के बारे में काफी चिंता पैदा करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 July 2024, 15:23