खोज

इज़रायली विमानों ने यमन में हौथी ठिकानों पर हमला किया इज़रायली विमानों ने यमन में हौथी ठिकानों पर हमला किया 

इज़राइली सेना ने यमन से मिसाइल को रोका, ईलाट में सायरन बजने लगे

यमन के हौथियों का कहना है कि उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल से इज़राइल के रिसॉर्ट शहर ईलाट को निशाना बनाया है।

वाटिकन न्यूज़

यमन, सोमवार 22 जुलाई 2024 : यमन के हौथियों का कहना है कि उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल से इज़राइल के रिसॉर्ट शहर ईलाट को निशाना बनाया है।

यह हमला, जो अपने लक्ष्य तक पहुँचने में विफल रहा, शनिवार को यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह पर इज़राइली हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें ईंधन डिपो पर भीषण आग लग गई थी।

हौथी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बंदरगाह पर छह लोग मारे गए और 80 घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर तस्वीरों में आसमान में आग की बड़ी लपटें और धुएँ का एक काला स्तंभ दिखाई दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमले में 12 इज़राइली जेट शामिल थे, जिनमें F-35 लड़ाकू विमान भी शामिल थे।

माना जा रहा है कि ये यमन पर इजरायल द्वारा लगभग 2,000 किलोमीटर दूर से किया गया पहला हमला था, जब हौथी ड्रोन ने इजरायल की रक्षा प्रणाली से उड़ान भरकर तेल अवीव में एक व्यक्ति को मार डाला था। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हौथी के खिलाफ आगे भी अभियान चलाए जाएंगे, ‘अगर उन्होंने हम पर हमला करने की हिम्मत की।’ उस चेतावनी के बावजूद, रविवार की सुबह, इजरायली सेना ने कहा कि उसने यमन से लाल सागर पर बंदरगाह शहर ईलाट पर दागी गई एक और मिसाइल को रोक दिया, जो ‘इजरायली क्षेत्र तक नहीं पहुंची।’ यमनी सरकार ने, जिसे 2014 से हौथी के खिलाफ अपने युद्ध में सऊदी अरब द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और समर्थन प्राप्त है, इजरायली हमलों की निंदा की और इजरायल को ‘मानवीय संकट के बिगड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया।’ इस बीच, सप्ताहांत में इजरायल के उत्तरी हिस्से में गोलाबारी हुई। लेबनानी हिजबुल्लाह मिलिशिया ने किबुत्ज़ सहित इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे। यह गोलाबारी कुछ समय पहले हुए इजरायली ड्रोन हमले का बदला लेने के लिए की गई थी, जिसमें बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए थे।

दूसरी ओर, हमास ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के जवाब में शोमेरा गांव में इजरायली सेना की चौकी पर लेबनान से रॉकेट दागे थे। हालांकि, लेबनान से समूह द्वारा किए जाने वाले हमले बहुत दुर्लभ हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 July 2024, 16:02