नाइजर, माली और बुर्किना फासो ने नया 'सहेल गठबंधन' स्थापित किया
वाटिकन न्यूज
नियामी, मंगलवार 09 जुलाई 2024 : माली, बुर्किना फासो और नाइजर में सैन्य शासन के नेताओं ने तीन सहेल राज्यों के एक संघ की घोषणा की है। सैन्य तख्तापलट में सत्ता संभालने के बाद अपने पहले सम्मेलन में तीनों ने गठबंधन स्थापित करने हेतु एक संधि के लिए एक संयुक्त बयान को अपनाया।
अब से, नए समूह से सुरक्षा चिंताओं पर सहयोग करने और अंततः एक आम मुद्रा बनाने सहित घनिष्ठ आर्थिक संबंध बनाने की उम्मीद है।
तीनों राष्ट्र - जिनकी कुल आबादी 70 मिलियन से अधिक है - हिंसक उग्रवादी गुटों के कारण असुरक्षा से प्रभावित हैं।
नाइजीरिया की राजधानी से, जहाँ सम्मेलन हुआ, बुर्किना फासो के नेता कैप्टन इब्राहिम ट्रोरे ने कहा कि शिखर सम्मेलन ‘हमारे साझा स्थान के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम’ है।
उन्होंने आगे कहा कि साथ मिलकर वे ‘साहेल राज्यों के गठबंधन’ परिसंघ के निर्माण के माध्यम से सच्ची स्वतंत्रता, शांति और सतत विकास की गारंटी की नींव को मजबूत करेंगे।
इसीओडब्ल्यूएएस से प्रस्थान करने का संकेत
यह कदम पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय, (इसीओडब्ल्यूएएस) से उनके प्रस्थान का भी संकेत देता है, जिसे तीनों नेताओं ने बार-बार छोड़ने का संकेत दिया था।
वापसी से सुरक्षा सहयोग में बाधा आ सकती है, विशेष रूप से खुफिया जानकारी जुटाने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी के मामले में।
माली, बुर्किना फासो और नाइजर अपने औपचारिक औपनिवेशिक स्वामी फ्रांस के प्रतिरोधी हैं और वर्तमान में पश्चिमी देशों के साथ ठंडे संबंधों को झेल रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने तुर्की, रूस और ईरान के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने की मांग की है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here