कीव में रूसी मिसाइल हमलों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए ओहमाटदित बाल अस्पताल में बचावकर्मी काम करते हुए कीव में रूसी मिसाइल हमलों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए ओहमाटदित बाल अस्पताल में बचावकर्मी काम करते हुए 

रूस ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला किया

अधिकारियों का कहना है कि रूस ने सोमवार को यूक्रेन के शहरों पर दर्जनों मिसाइलें दागीं, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए और कीव में बच्चों के अस्पताल में विस्फोट हुआ। दिन के समय रूस द्वारा किया गया यह दुर्लभ हमला ऐसे समय में हुआ जब राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की वाशिंगटन में नाटो सैन्य शिखर सम्मेलन के लिए उड़ान भरने से पहले वारसॉ जाने वाले थे।

वाटिकन न्यूज

कीव, मंगलवार 09 जुलाई 2024 : यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूस ने यूक्रेनी राजधानी पर दिन के उजाले में हाइपरसोनिक मिसाइल से बच्चों के अस्पताल पर हमला किया। कीव में लोग बेसब्री से जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे थे।  

लुकियानिव्स्का क्षेत्र में ओखमाटडाइट बच्चों के अस्पताल की खिड़कियाँ उड़ गई हैं और उनसे धुआँ उठ रहा है। अंदर, अस्पताल के फर्श पर कांच बिखरा हुआ था। बच्चों के पालने बिखरे हुए थे और खून की बूंदें थीं।

ऐसा माना जा रहा था कि बच्चे अभी भी नीचे दबे हए हैं। लोग टीलों को खोद रहे थे और खून से सने कपड़े पहने मेडिकल स्टाफ उन्हें खोज रहा था, जबकि काला धुआं जलती हुई इमारत के ऊपर से निकल रहा था।

अस्पताल को खाली कराया जा रहा था, और मरीजों को शहर में कहीं और ले जाया गया।

माता-पिता बच्चों को पकड़े हुए बाहर सड़क पर टहलते हुए देखे गए, जो दिन के उजाले में हुए इस दुर्लभ हवाई हमले के बाद स्तब्ध और रो रहे थे।

हमले में और भी शहर शामिल

कीव सुबह-सुबह रूसी मिसाइल हमले का निशाना बना सिर्फ एक शहर था, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि इसमें दर्जनों लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए।

मेयर ने कहा कि यह दो साल से अधिक के युद्ध में यूक्रेनी राजधानी पर सबसे खराब हमलों में से एक था।

पांच शहरों पर हमला किया गया: कीव, द्निप्रो, क्रिवी रीह, स्लोवियास्क और क्रामाटोरस्क।

फिर भी मॉस्को ने इस बात से इनकार किया है कि उसने जानबूझकर नागरिक स्थलों को निशाना बनाया है, जबकि बढ़ते सबूत इसके विपरीत संकेत दे रहे हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने यूक्रेन में रक्षा उद्योग के ठिकानों और विमानन ठिकानों पर हमले किए हैं। यह बात उन माता-पिता को न बताएं जिनके बच्चे घायल हैं या जो अपने बच्चों को खो चुके हैं, उनके लिए शोक मना रहे हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 July 2024, 15:57