तीन मिलियन बच्चे बेरिल से प्रभावित
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, 3 जुलाई 2024 (रेई) वर्ष की पहली बड़ी आंधी, बेरिल ने 1 जुलाई को कैरेबी के दक्षिण प्रांत को अपनी चपेट में लिया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए यूनिसेफ के कहा कि इस तूफानी मौसम और सुरक्षा की खोजों में कैरेबियाई देशों के लगभग 3 मिलियन बच्चों को जानमाल का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
तूफान बेरिल ने ग्रेनेडा, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, बारबाडोस और सेंट लूसिया को प्रभावित किया। तेज हवाओं, तूफान और भारी बारिश के कारण अनेक घरों तथा स्कूलों को क्षति पहुंची है तथा इससे प्रभावित हुए बच्चों को सुरक्षित स्थान में स्थापित किया गया है।
लातीनी अमेरिका और कैरेबियन के लिए यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक कैरिन हुलशॉफ ने कहा, "जैसा कि तूफान बेरिल ने कैरेबियन सागर से अपने रास्ते की शुरू की है, यह हमें जीवन की क्षति को रोकने और बच्चों को सुरक्षित स्थानों में पलायन करने के हर संभव प्रयास करने की मांग करती है। "कैरिबियन में हमारी टीमें जरूरतमंद परिवारों को मानवीय सहायता प्रदान करने के राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करने को तैयार हैं।"
चूंकि मौसम की घटनाएं सबसे कमजोर बच्चों और परिवारों के जीवन को खतरे में डालती है, यूनिसेफ पूरे क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अपनी तैयारी कर रहा है। कैरिन हुलशॉफ ने कहा, "जलवायु से उत्पन्न आपात स्थितियाँ हमें तैयार रहने और इससे प्रभावित होने वाले बच्चों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय क्षमताओं में निवेश करने की मांग करती है।"
लातीनी अमेरिका और कैरेबियन दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आपदा-प्रभावित क्षेत्र है। कैरेबियाई क्षेत्र में, हर साल पांच लाख बच्चों और किशोरों सहित 1.9 मिलियन लोग को प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होना पड़ता है। कैरेबियन में छोटे द्वीप और विकासशील राज्य अपने क्षेत्रफल में छोटे होने के कारण अधिक संवेदनशील हैं अतः प्राकृतिक खतरों और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव उनपर अतिशीघ्र होता है।
इस वर्ष, यूनिसेफ ने कैरेबियन बेसिन देशों सहित लातीनी अमेरिका और कैरेबियन में आपात स्थितियों के लिए तैयारी करने हेतु 12.4 मिलियन डालर देने का अनुरोध किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here