खोज

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  (AFP or licensors)

ट्रम्प पर हमले के बाद विभाजन से ऊपर उठने हेतु यूएस धर्माध्यक्षों की बातचीत

वाटिकन मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष तिमोथी ब्रोलियो ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास को एक भयावह घटना कहा और "कार्रवाई का आह्वान" किया एवं इस बात पर जोर दिया गया है कि अमेरिकियों को एक-दूसरे की मानवीय गरिमा के प्रति सम्मान रखते हुए असहमत होना चाहिए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (रेई): वाटिकन मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष तिमोथी ब्रोलियो ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास को एक भयावह घटना कहा और "कार्रवाई का आह्वान" किया एवं इस बात पर जोर दिया गया है कि अमेरिकियों को एक-दूसरे की मानवीय गरिमा के प्रति सम्मान रखते हुए असहमत होना चाहिए।

उन्होंने कहा, "एक बात जो हम सभी कर सकते हैं, वह है मानव व्यक्ति की गरिमा को याद रखना और उसे बढ़ावा देना। और इस तथ्य को हमेशा अपने मन में रखना कि भले ही कोई मुझसे असहमत हो, वह ईश्वर की छवि और स्वरूप में बनाया गया है...।"

कथित हमलावर को गुप्तचर सेवा एजेंटों ने तुरंत गोली मार दी। हमले में एक दर्शक की मौत हो गई, और दो अन्य घायल हो गए। ट्रम्प को उनके दाहिने कान में गोली लगने के कारण स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें न्यू जर्सी ले जाया गया।

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में महाधर्माध्यक्ष तिमोथी ब्रोलियो ने घटना पर चिंतन किया। उन्होंने विश्वास और सांत्वना के शब्द कहे, विशेषकर, अमेरिका में होनेवाले यूखरीस्तीय कांग्रेस को शांति और सुलह को बढ़ावा देने के अवसर के रूप में देखते हुए।

हत्या के प्रयास की निंदा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और दुनिया भर के नेताओं ने की। हमले के बाद, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प अब ठीक लग रहे हैं, गोली उनके कान को छूकर गई, और तब से, उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस का नाम लिया है, क्योंकि इस सप्ताह विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिक नेशनल कन्वेंशन चल रहा है।

रविवार को जारी एक बयान में परमधर्मपीठ ने हिंसक घटना के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की, जो लोगों और लोकतंत्र को चोट पहुंचाती है, जिससे पीड़ा और मौत होती है। कहा गया है कि परमधर्मपीठ "अमेरिका के लिए, पीड़ितों के लिए, और देश में शांति के लिए अमेरिकी बिशपों की प्रार्थना में एकजुट है, ताकि हिंसक लोगों के इरादे कभी भी प्रबल न हों...

प्रश्न- सबसे पहले, पेंसिल्वेनिया में रैली में अमेरिका में हुई इस त्रासदी पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

निश्चित रूप से, मेरी शुरुआती प्रतिक्रिया भय का है कि एक लोकतांत्रिक समाज में भी हिंसा हो सकती है, कि हम एक-दूसरे से बात नहीं कर पा रहे हैं। और जाहिर है कि व्यक्ति ठीक नहीं था, लेकिन फिर भी, राष्ट्रपति ट्रम्प की जान लेने की कोशिश की। यह निश्चित रूप से बहुत दुखद है।

प्रश्न – अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में, अमेरिकियों के बीच इस प्रकार के शांतिपूर्ण संवाद या सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए बिशप क्या कर सकते हैं?

मैं सोचता हूँ कि हमारे धर्मप्रांत में हम वार्ता के महत्व, एक-दूसरे का सम्मान करने के महत्व को निश्चय ही बढ़ावा दे सकते हैं। मानव जीवन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता भी इसी धारणा पर आधारित है कि मानव व्यक्ति गर्भधारण के क्षण से लेकर मृत्यु तक हमारे सम्मान का पात्र है। मुझे लगता है कि हमें इसमें निरंतर बने रहना चाहिए। बुधवार को हम जो कुछ शुरू करने जा रहे हैं, उनमें से एक यूखरिस्तीय कांग्रेस है। और मुझे लगता है कि यह हमारे लिए संवाद और मेल-मिलाप को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर होगा। और यह भी याद रखना चाहिए कि येसु ख्रीस्त में हम अपना उद्धार पाते हैं, और हमें आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है। जाहिर है कि ख्रीस्त में हम अपना मार्गदर्शन पाते हैं और मुझे लगता है कि हम जितना अधिक इसे बढ़ावा देंगे, हमारा समाज उतना ही बेहतर होगा। हम यह सब अकेले नहीं कर सकते, लेकिन हम निश्चित रूप से एक नींव रख सकते हैं और उन लोगों से आग्रह कर सकते हैं जिनके लिए हम इस सम्मान और इस संवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं।

प्रश्न- पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को निशाना बनाकर किए गए इस हमले और एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या के मद्देनजर, आप क्या प्रार्थना या सांत्वना के शब्द देना चाहेंगे?

निश्चित रूप से, मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए, मेरी सहानुभूति और संवेदना है और मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ। और साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प सहित जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें सांत्वना का संदेश और मेरी प्रार्थनाओं का आश्वासन, और संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी वफादारों की प्रार्थनाओं का आश्वासन।

प्रश्न- क्या आप अपनी ओर से कुछ बोलन चाहेंगे?

यह दुखद घटना वास्तव में हम सभी के लिए एक आह्वान है कि हम अपने संवाद को मापें तथा शांति और मेलमिलाप के मार्ग पर आगे बढ़ें, तथा जो भी राजनीतिक मतभेद हैं, उनका ईमानदारी से आकलन करें एवं समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करें।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 July 2024, 16:50