खोज

फिलीस्तीनी महिला अपने शेल्टर के बाहर पानी का प्रयोग करती हुई फिलीस्तीनी महिला अपने शेल्टर के बाहर पानी का प्रयोग करती हुई 

यूएन : इजरायल गज़ा में सहायता मिशन को अभी भी अस्वीकार कर रहा है

संयुक्त राष्ट्र सहायता कार्यकर्ताओं का कहना है कि इजरायल ने गाजा में सहायता मिशन को अभी भी अस्वीकार कर दिया है। यह नया इनकार, उन 38 मिशनों में शामिल हो गया है, जिन्हें इजरायल ने दिसंबर के आरंभ में अवरुद्ध कर दिया था।

वाटिकन न्यूज

गज़ा, बृहस्पतिवार, 19 दिसम्बर 2024 (रेई) : इस्राएल के अधिकारियों ने उत्तरी गज़ा के घेरे हुए क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले तीन और सहायता मिशन को जाने से मना कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, यह उन 38 मिशनों में शामिल हो गया है जिन्हें उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में रोका था।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि इस्राएल ने इस महीने की 1 से 16 तारीख के बीच गज़ा में आवश्यक आपूर्ति लाने के लिए नियोजित दो अतिरिक्त मिशनों में बाधा डाली।

ओसीएचए ने कहा कि उत्तरी गाजा प्रांत में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले सहायता मिशन को ‘भारी मात्रा में नकारा जा रहा है, विशेष रूप से वे जो बेत लाहिया, बेत हनून और जबाल्या के कुछ हिस्सों में घेरे गए क्षेत्रों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं।’

अन्य घटनाक्रमों में, हमास की सशस्त्र शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने इज़रायली सैनिकों को निशाना बनाकर एक घर में विस्फोटकों से हमला किया। ब्रिगेड ने दावा किया कि विस्फोट में 11 इस्राएली सैनिक मारे गए और कई घायल हुए।

इससे पहले, इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया था कि वे फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की अनुमति नहीं देंगे, उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि इस्राएल ने सऊदी अरब के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयासों के तहत फिलिस्तीनी राज्य की दिशा में एक मार्ग पर सहमति व्यक्त की है।

उनके कार्यालय ने रिपोर्टों को 'पूरी तरह से झूठा' बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के खिलाफ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 December 2024, 16:32