मटागाल्पा के धर्माध्यक्ष एवं एस्तेली धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक बिशप रोनाल्डो जोश अल्वारेज मटागाल्पा के धर्माध्यक्ष एवं एस्तेली धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक बिशप रोनाल्डो जोश अल्वारेज  

निकारागुआ, बिशप अल्वारेज़ को 26 साल की कैद की सजा सुनाई गई

अन्य पुरोहितों और राजनीतिक विरोधियों के साथ देश छोड़ने से इनकार करने के बाद माटागल्पा के धर्माध्यक्ष को निकारागुआ के अदालत ने सजा सुनाई।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मटागाल्पा के धर्माध्यक्ष एवं एस्तेली धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक मोनसिन्योर रोनाल्डो जोश अल्वारेज के, 222 पुरोहितों, उपयाजकों, सेमिनरी छात्रों एवं राजनीतिक विरोधियों के साथ अमरीका में निर्वासन हेतु जाने से इंकार करने के एक दिन बाद, निकारागुआ की अदालत ने उन्हें 26 साल कैद की सजा सुनायी है।  

कोर्ट ऑफ अपील के एक न्यायाधीश द्वारा पढ़े गए एक वाक्य में 56 वर्षीय धर्माध्यक्ष अल्वारेज़ को "देश के लिए एक गद्दार" परिभाषित किया गया है, जिसके लिए उन्हें 2049 तक जेल में रहना होगा।

परीक्षण से पहले निर्णय

माटागल्पा के धर्माध्यक्ष पर "राष्ट्रीय अखंडता को कमजोर करने की साजिश और निकारागुआ के राज्य और समाज की हानि के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से झूठी खबरों का प्रचार" करने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा 15 फरवरी को शुरू होना था लेकिन सजा पहले आ गई। धर्माध्यक्ष के अलावा, ग्रेनेडा धर्मप्रांत के दो अन्य पुरोहित, मानुएल गार्सिया और जोस उर्बिना अभी भी निकारागुआ के जेलों में बंद हैं।

ओर्तेगा के आरोप

राष्ट्रपति डानिएल ओर्तेगा ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर धर्माध्यक्ष अल्वारेज़ की सजा के बारे में बात की, जहाँ धर्माध्यक्ष के पद को "बेतुका" कहा और कहा कि वह "आतंकवाद" के लिए जेल में है। पुलिस ने धर्माध्यक्ष अल्वारेज को पिछले अगस्त में गिरफ्तार किया था और अदालत ने बाद में उन पर "षड्यंत्र" और "झूठी खबर" फैलाने का आरोप लगाया।

कार्डिनल होलेरिक : यह एक देशव्यापी उत्पीड़न है

कार्डिनल जॉ-क्लौदे होलेरिक ने 6 फरवरी को लिखे एक पत्र में आरोपों की झूठ की निंदा की है और निकारागुआ के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष मोनसिग्नोर कार्लोस एनरिक हेरेरा गुतिरेज़ को संबोधित किया है।

यूरोपीय काथलिक धर्माध्यक्षीय आयोग (सीओएमएसीए) के अध्यक्ष कार्डिनल होलेरिक ने पत्र में निकारागुआ की स्थिति पर गौर करते हुए मध्य अमरीकी देश की कलीसिया के प्रति यूरोपीय धर्माध्यक्षों की एकात्मता व्यक्त की है "जो देशव्यापी उत्पीड़न के परिणामस्वरूप एक गंभीर पीड़ा का सामना कर रहा है"।

होलेरिक ने "काथलिक रेडियो स्टेशनों को बंद करने, पुलिस द्वारा गिरजाघरों तक पहुंच में बाधा पहुँचाने और धार्मिक स्वतंत्रता एवं सामाजिक व्यवस्था को परेशान करनेवाले अन्य गंभीर कृत्यों" जैसी हालिया घटनाओं के साथ स्थिति के बिगड़ने की निंदा की है।

मटागाल्पा के धर्माध्यक्ष एवं एस्तेली धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक रोनाल्डो जोश अल्वारेज
मटागाल्पा के धर्माध्यक्ष एवं एस्तेली धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक रोनाल्डो जोश अल्वारेज

घर में नजरबंद से जेल

निकारागुआ में 2007 में राष्ट्रपति दानिएल ओर्तेगा के सत्ता में आने के बाद धर्माध्यक्ष अल्वारेज पहले धर्माध्यक्ष हैं जिन्हें गिरफ्तार कर, सजा सुनायी गई है। उन्हें पुलिस अधिकारियों ने 19 अगस्त 2022 को मटागाल्पा के धर्माध्यक्षीय आवास से गिरफ्तार कर लिया था। उनके साथ-साथ "निकारागुआ को अस्थिर करने और संवैधानिक अधिकारियों पर हमला करने, हिंसक समूहों को संगठित करने का प्रयास करने के आरोप में कुरिया में 15 दिनों के लिए जबरन कैद किए जाने के बाद पुरोहितों, सेमिनारी छात्रों और कुछ लोकधर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद धर्माध्यक्ष को मनागुआ के स्थानीय आवास में नजरबंद में रखा गया था किन्तु अब उन्हें कड़ी सुरक्षावाले कैदखाने में स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 February 2023, 14:57