खोज

जापान में भूकम्प जापान में भूकम्प  (AFP or licensors)

पोप फ्राँसिस ने जापान में आए घातक भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया

पोप फ्राँसिस ने जापान में एक जोरदार भूकंप के प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके लिए प्रार्थना की, जिसमें कम से कम 48 लोग मारे गए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (रेई) जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.6 की तीव्रता के भूकंप के कारण हुई क्षति पर, पोप फ्राँसिस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने एक तार संदेश के माध्यम से पीड़ितों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके लिए प्रार्थना की है।

पोप फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने 2 जनवरी को प्रेषित एक तार संदेश में लिखा, “पोप फ्राँसिस को इशिकावा प्रान्त में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि और क्षति के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ। वे इस आपदा से प्रभावित हरेक व्यक्ति को अपनी हार्दिक एकात्मता और आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते हैं और विशेष रूप से मृतकों के लिए प्रार्थना करते हैं।” वे उनके लिए भी प्रार्थना करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो लापता हैं ताकि उन्हें खोजा जा सके।

कार्डिनल ने बतलाया है कि संत पापा इस त्रासदी के पीड़ितों की सहायता करनेवाले लोगों, अधिकारियों और आपातकालीन कर्मियों को प्रोत्साहन देते हैं तथा सांत्वना और शक्ति के सभी दिव्य आशीषों की याचना करते हैं।

इशिकावा में भूकंप से कई जगहों पर आग लग गई। इससे 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। 32,500 घरों में बिजली नहीं है। यहाँ एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है।

कलीसिया द्वारा पीड़ितों के लिए प्रार्थना

टोक्यो के महाधर्माध्यक्ष तरसिसियो किकुची ने कहा कि कलीसिया प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रही है। उन्होंने बतलाया कि कलीसिया द्वारा राहत कार्य शुरू करने के लिए जापान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की एक टीम क्षति का आकलन कर रही है।

जापान के रक्षामंत्री ने कहा कि उस स्थल पर लगभग 11,000 सैनिक लगाये गये हैं या वहाँ जा रहे हैं।

2024 के पहले दिन अंधेरा होते ही भूकंप आ गया। हालांकि यह सार्वजनिक अवकाश था, जापान ने आपदा आकस्मिकताओं के लिए अच्छी तरह से योजना बनाई है। स्वचालित सेलफोन अलर्ट और 12 साल पहले सूनामी में लगभग 20,000 लोगों की मौत के बाद सीखे गए सबक से प्रेरित होकर, तटीय निवासी ऊंचे स्थानों की ओर भाग गए।

इस बार, सुनामी की ऊंचाई केवल एक मीटर या उससे कुछ अधिक थी और बहुत कम क्षति हुई, लेकिन चेतावनी प्रणाली काम करती दिखाई दी।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 January 2024, 15:32