संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस ट्री आ चुका है
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 नवम्बर 2023 (रेई) : संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में काम करनेवालों ने बृहस्पतिवार सुबह वाटिकन में क्रिसमस ट्री को स्थापित करने और सजाने की प्रक्रिया शुरू की। इस साल की क्रिसमस ट्री को मायरा घाटी से 28 मीटर दूर, पियेदमोंते प्रांत के मैकरा नगरपालिका से, विबर्टी कंपनी द्वारा प्रदान किये गये, एक विशेष परिवहन पर मंगलवार को रोम लाया गया।
खिलौनों के लिए उपयोग की जानेवाली लकड़ी
पीयेदमोंते क्षेत्र के अध्यक्ष अल्बर्टो सिरियो ने कहा, "पीयेदमोंते में, पेड़ महत्वपूर्ण हैं।" उन्होंने बताया, “हम उन्हें बेतरतीब ढंग से नहीं काटते हैं। इस देवदार के पेड़ को काटना पड़ा क्योंकि 56 साल के जीवन के बाद फायर ब्रिगेड को पता चला कि इसके गिरने का खतरा है। कटाई की योजना पहले से ही बनाई गई थी और क्षेत्र द्वारा अधिकृत किया गया था।”
इसके अलावा, उन्होंने कहा, क्रिसमस के बाद पेड़ की लकड़ी बर्बाद नहीं होगी: "जब क्रिसमस खत्म हो जाएगा, तो पेड़ बर्बाद नहीं होगा, बल्कि एक कंपनी को भेजा जाएगा जो इसे बच्चों के लिए खिलौनों में बदल देगी।" खिलौने कारितास के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों में वितरित किए जाएंगे।
क्रिसमस ट्री का उद्घाटन
पेड़ को रोशनी से सजाया जाएगा और पीयेदमोंते नर्सरी द्वारा दान किये गये 7,000 से अधिक सूखे फूल होंगे, जो शाखाओं पर बर्फ का प्रभाव देंगे।
चरनी, जिसको इस वर्ष रीएती से प्रदान किया जा रहा है और क्रिसमस ट्री का पारंपरिक उद्घाटन, शनिवार 9 दिसंबर को शाम 5 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में होगा। समारोह की अध्यक्षता वाटिकन राज्य के गवर्नरेट के अध्यक्ष कार्डिनल फेर्नांडो वेर्गेज़ अल्ज़ागा करेंगे। उसी दिन, सुबह में, उपहारों की आधिकारिक प्रस्तुति के लिए पोप फ्राँसिस, रीएती और मैकरा के प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here