अबू धाबी में मुसलमानों से मुलाकात करते संत पापा अबू धाबी में मुसलमानों से मुलाकात करते संत पापा 

मानव बंधुत्व की उच्च समिति द्वारा एक दिवसीय प्रार्थना का आह्वान

कोविड-19 संकट का सामना करने के मद्देनजर, मानव बंधुत्व की उच्च समिति ने एक दिवसीय प्रार्थना एवं उपवास का आह्वान किया है ताकि ईश्वर महामारी को समाप्त कर दे।

उषा मनोरम ातिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 मई 2020 (रेई)- मानव बंधुत्व की उच्च समिति ने एक संदेश प्रकाशित कर, 14 मई को "मानवता के लिए प्रार्थना" का आह्वान किया है।

संदेश में उन्होंने कहा है, "सकल जहाँ के सृष्टिकर्ता ईश्वर में, प्यारे विश्वासियों, मानवता में सभी जगह के हमारे भाइयो एवं बहनो,  कोरोनोवायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रसार के कारण हमारी दुनिया एक बड़े खतरे का सामना कर रही है, जिससे दुनिया भर के लाखों लोगों की जान को खतरा है।"

हम जब इस महामारी का सामना करने के लिए औषधि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की भूमिका की पुष्टि करते हैं, हमें ईश्वर से आश्रय की याचना करने नहीं भूलना चाहिए जो सब कुछ के सृष्टिकर्ता हैं, जब हम एक भयंकर संकट की घड़ी से गुजर रहे हैं। अतः हम विश्व के सभी लोगों का आह्वान करते हैं कि आप उपवास और प्रार्थना करते हुए भलाई के कार्य करें, तथा इस महामारी को समाप्त करने के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर से दीनतापूर्वक याचना करें।

संदेश मे कहा गया है कि प्रत्येक जन, जहाँ कहीं भी हों, अपने धर्म, आस्था या विश्वास की शिक्षा अनुसार, ईश्वर से निवेदन करें कि वे इस महामारी को हमसे एवं पूरे विश्व से दूर कर दें, इस विपत्ति से हमें बचायें, वैज्ञानिकों को औषधि प्राप्ति की प्रेरणा दें जो इस बीमारी को पलट सके, और स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और इस गंभीर महामारी के मानवीय नतीजे से सारी दुनिया को बचा लें। 

14 मई को एक दिवसीय उपवास, प्रार्थना एवं दान

मानव बंधुत्व पर दस्तावेज के उद्देश्यों को पूरा करने के प्रयास के रूप में, मानव बंधुत्व पर उच्च समिति सुझाव देते हुए घोषणा करती है कि 14 मई 2020 को एक दिवसीय उपवास, प्रार्थना, दया के कार्य एवं समस्त मावन जाति की अच्छाई के लिए निवेदन का दिन रखा जाए। समिति सभी धर्मों के धर्मगुरूओं एवं दुनिया भर के लोगों को निमंत्रण देती है कि वे मानवता के खातिर इस आह्वान का प्रत्युत्तर दें और एक साथ सर्वशक्तिमान ईश्वर से समस्त विश्व की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें, हमें इस महामारी से निपटने में मदद दें, हमें सुरक्षा, स्थिरता, सुस्वस्थ और समृद्ध बने रहने में सहायता दें ताकि जब यह महामारी समाप्त हो जाए, तब यह विश्व मानवता एवं भाईचारा के लिए पहले से अधिक बेहतर स्थान बन जाए।  

मानव बंधुत्व के लिए उच्च समिति की स्थापना 2019 में, मानव बंधुत्व पर दस्तावेज पर संत पापा फ्राँसिस एवं अल अजहर के ग्रैंड इमाम शेख अहमद एल तायेब द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद हुई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 May 2020, 14:41